ईनामी बदमाश गजनी गिरफ्तार -कई डकैतियों में था मास्टरमाइड

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड में ईनामी अपराधियों की धरपकड़ के तहत  एसटीएफ की टीम ने 10 हजार के ईनामी कुख्यात सैफ अली उर्फ गजनी को उत्तर प्रदेश के इस्लाम नगर चंदौसी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ के गिरफ्त में आए सैफ अली उर्फ गजनी पर साल 2018 में हरिद्वार के कनखल और कलियर में एक साथ दो डकैती वारदात को अंजाम देने का आरोप हैं।पुलिस के मुताबिक, लंबे समय से फरार चल रहा कुख्यात डकैत गजनी हरिद्वार में अपने संगठित गैंग के साथ वारदातों को अंजाम दे रहा था। साल 2018 में डकैत सैफ अली उर्फ गजनी ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ हरिद्वार के कनखल और कलियर में एक साथ दो जगह डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस वारदात के बाद से गजनी फरार चल रहा था। ऐसे में उत्तराखंड में वांटेड इनामी अपराधियों धरपकड़ अभियान के तहत एसटीएफ की टीम ने गुरुवार देर रात तक चले ऑपरेशन में उत्तर प्रदेश के इस्लामनगर चंदौसी इलाके की घेराबंदी कर सैफ अली उर्फ गजनी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की गिरफ्त में आए आरोपी का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। फिलहाल, पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर उसके गिरोह से संबंधित लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!