अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनता इंटर कॉलेज किमसार यम्केश्वर मे जे बी पी फाउंडेशन देहरादून द्वारा वर्ष 2021 में कक्षा 10 में जरूरतमंद मेधावी छात्र आयुष अमोली पुत्र श्री सुरेंद्र दत्त अमोली कक्षा 10 में 83.8% अभिजीत कुकरेती पुत्र श्री मनोज कुकरेती कक्षा 10 में प्राप्तांक 89.8% दोनों मेधावी छात्रों को 10000 दस हजार की सम्मान राशि के चैक प्रदान किए गए साथ ही इस शुभ अवसर पर माता श्री मंगला जी आशीर्वाद से समस्त इंटर कॉलेज किमसार के 179 छात्रों को गरम वस्त्र भी प्रदान किए गए। महिला दिवस पर विद्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी को भी सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर विद्यालय नवनियुक्त प्रबंध समिति ने छात्र हित में किए जा रहे कार्यों के लिए जे.बी.पी फाउंडेशन व हंस फाउंडेशन का आभार जताया इस अवसर पर प्रबंधक श्री चंदन सिंह बिष्ट जी अध्यक्ष श्री सुभाष शुक्ला जी प्रधानाचार्य श्री धर्मवीर सिंह, राजेश पयाल, विनोद चौहान लक्ष्मण सिंह राणा आदि उपस्थित रहे मातृशक्ति को भी महिला दिवस पर शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया विद्यालय की भोजन माताओं श्रीमती मंजू देवी, पुष्पा देवी श्रीमती यशोदा कुकरेती सदस्य प्रबंध समिति श्री डबल सिंह राजेंद्र प्रसाद कंडवाल राजपाल सिंह , रतना देवी उर्मिला विद्या देवी राजकुमारी आदि गणमान्य अभिभावक व अध्यापक उपस्थित रहे