मंत्री गणेश जोशी ने शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर शहीद आंदोलनकारियों को किया नमन

Share Now

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून के गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक में मां भारती के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित करता श्रद्धासुमन दिए। इसके उपरान्त जोशी द्वारा कचहरी स्थित शहीद स्थल में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान शहीद अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहीद स्थल पर उपस्थित मातृशक्ति ने जोशी को कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई दी। मातृशक्ति ने अनुरोध किया कि राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण में हुई समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान किया जाए। मंत्री जोशी ने आश्वस्त किया है कि वह मुख्यमंत्री से वार्ता कर इस समस्या को अवश्य सुलझाऐगें ताकि राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान मिले। शहीद स्थल में मंत्री गणेश जोशी से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल एवं पदाधिकारियों ने भी भेंट की।
     अपने तय कार्यक्रमानुसार, कैबिनेट मंत्री बनने के बाद जोशी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद खंडूरी के निवास पहुंचे। गणेश जोशी ने उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गणेश जोशी को बहुत पहले से जानते हैं और विश्वास करते हैं कि मंत्री बनने के बाद वह प्रदेश में बहुत अच्छा कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरना भी जोशी का कर्तव्य होगा। कैबिनेट मंत्री जोशी ने आश्वस्त किया है कि वह जनरल साहब के शिक्षा का अनुसरण करेंगे और अपनी कार्यशैली में उसे उतारेंगे। अपने राजनीतिक गुरु और कैंट विधानसभा से विधायक हरबंस कपूर के आवास पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। हरबंस कपूर ने भी पुष्पगुच्छ देकर जोशी का स्वागत किया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ने कहा कि वह अपने एक साधारण से कार्यकर्ता के कैबिनेट मंत्री बनने पर बहुत अधिक खुश हैं और कामना करते हैं कि भविष्य में उन्हें और भी ऊंचाइयां प्राप्त हो। इस अवसर पर राज्यमंत्री टीडी भूटिया, राज्यमंत्री अजीत चैधरी, बार अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, सचिव अनिल शर्मा, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, आरएस परिहार, सुरेंद्र राणा, दीपक पुंडीर, अनुज कौशल, शमशेर सिंह बिष्ट, चंद्रवीर थापा, दिनेश प्रधान, संध्या थापा, ज्योति कोटिया, निर्मला थापा, मंसूर खान, अनुज रोहिला, हेमंत जुयाल, अंकित जोशी, दीपक कुमार, राहुल रावत, सिकंदर सिंह, राकेश जोशी, अमित कपूर, मोहित जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!