ऋषिकेश। स्थापित सत्य है कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। पाँच साल भले ही कुछ न किया हो चुनाव के समय चार महीने की मेहनत का असर ही चुनाव मे देखने की लालसा नेताओ के अंदर होती है । नरेंद्रनगर विधानसभा सीट में यही सब बखूबी दिख रहा है। भाजपा उम्मीदवार सुबोध उनियाल इसी तर्ज पर ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान छेड़ खुद को सफल बनाने की होड मे लगे हैं । चुनाव प्रबंधन, सघन जनसंवाद और अथक परिश्रम आज कल इलाके मे नजर आ रहा है ।
भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया। जिनमें ग्राम सभा तन्दील, खर्की, दिवली, कसील, कुखुई, चल्ड गाँव- कसमौली, सल्डोगी,फर्त, स्यूड-गाड, भैसर्क, पिल्डी, बनाली- सरस्वाड, सोनी – सरोली, हिण्डोलाखाल,देवलधार,- चमोल गाँव बडेडा, डागर। आदि जगहों पर क्षेत्र की जनता से संवाद कर जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि अब नरेंद्रनगर के तमाम क्षेत्रों को विकसित कर इंटरनेशनल डेस्टीनेशन के रूप में विकसित करें, जिससे न सिर्फ क्षेत्र की महत्ता बढ़े, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा हों।