विधि एवं न्याय मंत्री भारत सरकार किरन रिजिजू ने पिथौरागढ़ जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में विधिक सेवा जागरूकता शिविर की करी तारीफ

Share Now

-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा माननीय उत्तराखण न्यायालय द्वारा बहुउद्देशीय विधीक जागरूकता शिविर का आयोजन

रिपोर्ट –नदीम परवेज़ पिथोरागढ़

–विधीक शिविर का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ विधि एवं कानून मंत्री भारत सरकार किरन रिजिजू तथा भारत के उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में विधि एवं न्याय मंत्री भारत सरकार किरन रिजिजू ने कहा कि पिथौरागढ़ जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में लगाया गया यह विधिक सेवा जागरूकता शिविर न्याय आपके द्वार का नमूना है। जिससे यहाँ की अधिक से अधिक जनता को लाभ मिलेगा। यहाँ के लोगों को न्याय तथा न्यायायिक सेवा में कैसे सहुलियत मिल सके इसी उद्देश्य से यह विधिक शिविर लगाया गया है। भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर लगाए जाऐंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में भी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पूरी टीम भावना के साथ बेहतर कार्य किया जा रहा है।कोरोनाकाल में राज्य में सरकार के साथ सामजस्य बनाते हुए कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बेहतर कार्य किया गया है इस दौरान न्याय पालिका द्वारा वर्चुअली भी सुनवाई करते हुए विषय परिस्थितियों में भी कार्य किया गया जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सबको न्याय कैसे पहुंचाया जा सके यह एक लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों व जरूरत मंद को न्याप पाने के लिए दर दर न भटकना पड़े इस हेतु हम सभी को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करना होगा तथा यह हमारा कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखण्ड राज्य के सभी दूरस्थ क्षेत्रों में हवाई तथा पैदल मार्ग से यात्रा कर चुके हैं, यहाँ की भौगोलिक स्थिति के बारे में सभी जानकारी है ऐसे कठिन क्षेत्रों में भी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरे देश में विभिन्न न्यायालयों में कुल 4 करोड़ से अधिक मामले लंबित पड़े हैं जिसमें अधीनस्थ न्यायालयों में अधिक मामले लंबित हैं अधीनस्थ न्यायालयों में अवस्थापना विकास तथा उनके सुदृढ़ीकरण हेतु कैबिनेट द्वारा 9 हजार करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं जिससे विभिन्न अवस्थापना सुविधाएं तथा अन्य सुविधाएं मुहैय्या की जा सकेगी उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित विभिन्न एनसीसी कैडेट तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से कहा कि भारत देश को मजबूत बनाना है तो युवाओं को आगे लाना है।

पर हंस फाउण्डेशन के द्वारा भी नि:शुल्क *50 ह्वील चेयर, 50 बैशाखी, 500 कान की मशीन,600 चश्मे के साथ ही मास्क तथा सेनेटाइजर वितरित किए गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!