कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा जी की पूजा अर्चना कर, देश एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता और खेल मंत्री रेखा आर्या अपने उत्तरकाशी जिला भ्रमण के दौरान गंगोत्री धाम पहुंची,जहां उन्होने मॉ गंगा की विधिवत पूजा अर्चना की और देश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान गंगोत्री धाम में आये श्रद्धालुओं के साथ बातचीत की और उनका हालचाल जाना।उन्होंने श्रद्धालुओं से चारधाम यात्रा को लेकर फीडबैक भी लिया ।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ वार्ता विभिन्न समस्याओं निस्तारण करने का आश्वासन दिया