राजनीति की मिशाल – करवाचौथ पर दिव्यङ्ग जनो की लंबी उम्र की कामना के साथ ब्लॉक प्रमुख ने बांटे दिव्यङ्ग प्रमाण पत्र

Share Now

द्वारीखाल में दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र बाँट कर मनाया गया करवा चौथ

भगवान सिंह – यमकेश्वर विधानसभा

-जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा के नेतृत्व में पहली बार ऐसा जनता दरबार लगाया गया | चार नवम्‍बर को जब पूरे देश में सुहागनों अपने पतियों की लम्बी उम्र के लिये व्रत रख रही थी उस वक्त द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा अपने क्षेत्र के दिव्यांगजनों को दिव्‍यांग प्रमाण पत्र निर्गत करा रहे थे | दिव्यांग जनों का जीवन आसान बनाकर, उनके जीवन में ख़ुशहाली लाकर जनकल्याण का एक उल्लेखनीय काम कर,प्रमुख ने आने वाली पीढ़ी के सामने एक बेहतरीन नजीर पेश की है।इस मौके पर प्रमुख राणा ने कहा कि दिव्यांगजनों की परेशानियां दूर करने का यह उनका प्रथम प्रयास है,जो भविष्य में भी जारी रहेगा।उक्‍त शिविर कार्यक्रम में समस्‍त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्‍य, जिला पंचायत सदस्‍य कुलभूषण सिंह जी, खण्‍ड विकास अधिकारी आतिया परवेज,अपर समाज कल्‍याण अधिकारी एवं कर्मचारी विनोद उनियाल,चिकित्‍सा अधिकारी दिनेश,राजस्‍व विभाग से राजस्‍व कर्मचारीगण,सहायक खण्‍ड विकास अधिकारी जयकृत सिंह,सहायक विकास अधिकारी मनमोहन सिंह बिष्‍ट,रणजीत रावत नोडल अधिकारी,केशव सिंह नेगी,संजय तोमर,नायब तहसीलदार जाखणीखाल,नरेंद्र सिंह रावत राजस्‍व उपनिरीक्षण, डॉ० दिनेश, डॉ० पी०के० त्रिपाठी,डॉ० वी०के० सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्‍य भारत सिंह रावत,कीरत सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!