देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित निर्माणाधीन बीरपुर पुल का निरीक्षण किया। 32 मीटर स्पान वाला 234 लाख की लागत से बनाये जाने वाला इस पुल का निर्माण कार्य दिसम्बर 2018 में प्रारम्भ हुआ था।
विधायक जोशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा तय समय के अन्र्तगत सेतु निर्माण का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। उन्होनें कहा कि लगभग 100 से अधिक पुराना पुल अचानक टूट गया था, जिसको बनाया जाता अति आवश्यक था। उन्होनें कहा कि पुल का लोकार्पण मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत करेंगे और इस पुल के बनने से हजारों की संख्या में ग्रामीणों एवं सेना को भी इसका लाभ होगा। उन्होनें कहा कि विकास कार्यो का निरीक्षण करते रहने से अधिकारी भी उस कार्य में अपना फोकस करते हैं और कार्य समयबद्ध पूर्ण होता है। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जगमोहन सिंह चैहान, विष्णु प्रसाद, देवेन्द्र पाल सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, प्रभा शाह, मनोज क्षेत्री, राज भट्ट, सचिन आदि उपस्थित रहे।