देहरादून। भाजपा विधायक महेश नेगी ने आज महिला प्रकरण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के सामने अपना पक्ष रखा और कहा कि वे किसी भी जाँच के लिए तैयार हैं, किंतु उन्हें महिला द्वारा एक षड़îंत्र जिसमें कुछ कांग्रेसी भी हैं के तहत फँसाने की कोशिश की जा रही है।
विधायक महेश नेगी जिनके खिलाफ एक महिला द्वारा शिकायत की गई है ने आज साँय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के सामने अपना पक्ष रखा। श्री नेगी ने कहा कि महिला एक षड़îंत्र के तहत उन्हें फँसाने का प्रयास कर रही है। इस षड़îंत्र में कुछ कांग्रेस नेता भी शामिल हैं। ये महिला पहले भी अन्य लोगों को गलत ढंग से फँसा चुकी है, उससे जुड़े कई मामले हैं।
श्री नेगी ने बताया कि वे इस सम्बंध में और साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। वे इन साक्ष्यों को पुलिस को सौंपेंगे। इसके अलावा वे पुलिस को जाँच में पूरा सहयोग दे रहे हैं और देते रहेंगे। श्री नेगी ने कहा कि पहले इस महिला ने ब्लैकमेल का प्रयास किया और जब विधायक की पत्नी ने इस मामले की एफआईआर कराई तो महिला ने अपने को बचाने के लिए उन पर आरोप लगा दिए और पुलिस को तहरीर दे दी। विधायक ने श्री भगत से कहा कि वे हर प्रकार की जाँच के लिए तैयार हैं। श्री भगत ने बताया कि श्री नेगी ने उन्हें कुछ दस्तावेज भी दिखाए। उन्होंने कहा कि मामले की जाँच हो रही है और हम जाँच परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत द्वारा विभिन्न मामलों में जिन चार विधायकों को अपना पक्ष रखने के लिए आने के लिए सूचना भिजवाई गई थी उनमें से श्री चैम्पियन व श्री कर्णवाल के प्रकरण निस्तारित हो गए हैं। श्री नेगी का प्रकरण पुलिस की विवेचनाधीन है। जबकि पूरण सिंह फत्र्वाल से सम्पर्क न हो पाने से उन्हें सूचना नहीं हो पाई। उन्हें पुनः सूचना कराई जा रही है।