कविता की हत्यारो को सजा देने की मांग-विधायक राजकुमार से भेंट।

Share Now

मोरी ब्लॉक में कविता की वेरहमी से की गयी मौत मे सम्मलित सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर  विधायक का घेराव करती मोरी की महिलाएं ।

गुस्साई महिलाओं ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगगते हुए आरोप लगाया कि हत्या के षड्यंत्र में शामिल अन्य लोगो की अभी तक गिरफ्तारी नही हुई है। जबकि महिला के शव को लेकर आरोपी दो दिन तक मसूरी देहरादून घूमता रहा जो बिना मिली भगत के संभव नही है। महिलाओं ने इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की।

विधायक राजकुमार ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

उधर इसी मांग को लेकर मोरी पर्वतीय जन सेवा संगठन , महिला समूह व महिला ने थाने का घेराव किया।

मौजूद विधायक राजकुमार ,काग्रेंस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र राणा, बलााक अधयक्ष राजपाल सिंह युंवा काग्रेंस विधानसभा अधयक्ष मनमोहन सिंह , हरिमोहन नेगी, हरिमोहन जुवाठा , सुरेन्द्र रावत , नरेशचौहान ,महिलाएँ कमला राणा,विना ,उर्मिला ,मेनका , चण्डी पोखरियाल, मुन्नी देवी , रेखा ,ललीता ,प्रतिमा , यशोदा रावत आदि ।

विधायक राजकुमार ने मोरी में काग्रेंस कार्यकर्ताऔं की बैठक ली तथा संगठन को मजवुत करने के लिए बुंथ सतर तक काम करने के निर्देश व सुझाव दिये आने वाले लोक सभा व पंचायत चुनाव के लिए कमर कसने को कहा । इस अवसर पर विधायक राजकुमार ,जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा, राजापल सिंह रावत विधान सभा पुरोला युमथांग काग्रेंस अधयक्ष मनमोहन सिंह , हरिमोहन नेगी हरिमोहन जुवाठा, सुरेन्द्र रावत रघुवीर पंवार , नरेश चौहान , सहित सैकडों काग्रेंस कार्यकर्ता मौजुद थे ।

error: Content is protected !!