ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में 4 दिसंबर को प्रस्तावित जनसभा को लेकर कबीरा चौराहा आश्रम ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं के साथ एक योजना बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति भारी उत्साह है। प्रधानमंत्री की रैली भव्य और ऐतिहासिक हो इसलिए ऋषिकेश विधानसभा से भी 10,000 से अधिक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए देहरादून पहुंचेंगे।
कबीरा चोरा आश्रम में आयोजित बैठक में मैं विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि प्रयास यह रहना चाहिए कि प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता सभा में सम्मिलित हों उन्होंने कहा है कि गाड़ियों का जो काफिला ऋषिकेश से निकलेगा वह साथ जाएंगे तो वातावरण निर्माण होता है श्री अग्रवाल ने कहा है कि विकास की अभूतपूर्व कार्यक्रम संपूर्ण प्रदेश सहित ऋषिकेश में हुए हैं इसलिए लोगों के मन में कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह हैस
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा है कि कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री हमारे बीच उपस्थित हो रहे है ।इसलिए कार्यकर्ताओ को अधिक से अधिक संख्या में तथा सामूहिकता के साथ उत्साह से सभा के लिए निकलना है कोई भी कार्यकर्ता बिना सूचना के छूटना नहीं चाहिए उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा में हर श्रेणी के कार्य करता है और प्रयास किया जाना चाहिए कि प्रत्येक श्रेणी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में सम्मिलित हों उन्होंने कहा है स्वयम की जिम्मेवारी को मानते हुए इस सभा को सफल करना प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य हैस
भारतीय जनता पार्टी देहरादून जिले के प्रभारी मयंक गुप्ता ने कहा है कि प्रत्येक कार्यक्रमों में पदाधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए उन्होंने कहा है कि जो कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित नहीं हो सकते उन्हें अपने उच्च अधिकारियों को अपने ना उपस्थित होने की सूचना देनी चाहिए उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ताओं को प्रत्येक कार्यक्रम में उत्साह के साथ सहवाग करना है स श्री गुप्ता ने देहरादून में होने वाली प्रधानमंत्री की सभा में कहां है कि जिस मंडल के कार्यकर्ता अधिक संख्या में होंगे उस मंडल को प्रोत्साहित स्वरूप सम्मानित किया जाएगा स
बैठक में ऋषिकेश विधानसभा के प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में ऋषिकेश विधानसभा से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल ,विमल नैथानी ,सरोज डिमरी ,संदीप गुप्ता,उषा रावत,जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल,मडल अध्यक्ष दिनेश सती एवम अरविंद चौधरी,रवि शर्मा ,भूपेंदर रावत,संजीव चौहान,जिला सह मीडिया प्रभारीनीलम चमोली,कमला नेगी,शौभा चौहान,,दीपक जुगलान,सुंदरी कंडवाल,संजू व्यास,मोहित राष्ट्रवादी, प्रिंस रावत,अंकित बहुखंडी,के साथ साथ भाजपा के अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।