-हरिद्वार के भगवानपुर कस्बे में दिया घटना को अंजाम
हरिद्वार। भगवानपुर कस्बे में दिनदहाड़े एक घर में मां बेटे को बंधक बनाकर लूट करने की घटना सामने आई है। हथियार बंद बदमाश घर से हजारों के जेवरात लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने पूरे मामले की पडताल शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मौका पाकर कस्बे में निरंकारी भवन के पास सोनी राम प्रजापति के घर में हथियार बंद बदमाशों ने लूटपाट कर दी। बदमाशों ने घर में मौजूद मां बेटे को बंधक बनाया।
बदमाश उनकी कनपटी पर तंमचा रख गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद शोर मचाने के इस घटना का लोगांे केा पता चला। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस में हंडकंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहंुची और घटना के विषय में पूरी जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर संपूर्ण स्थिति का जाएजा लिया। बताया जा रहा है कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस फुटेज व पूछताछ के आधार पर बदमाशों तक पहंुचने के प्रयास मंे जुटी है।