गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में सास भी गिरफ्ताार

Share Now

उत्तरकाशी। गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी सास को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पति, ससुर व देवर को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मृतका के भाई ने दहेज हत्या के आरोप में ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
बीते बृहस्पतिवार को चिन्यालीसौड़ के नैरी गांव में विवाहिता कुसुमलता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस संबंध में मृतका कुसुम के भाई द्वारिका प्रसाद ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए धरासू थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। द्वारिका ने बताया था कि अप्रैल 2021 में उसकी बहन कुसुम की शादी नैरी गांव निवासी प्रमोद थपलियाल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले कुसुम को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। द्वारिका ने बताया कि जिस कमरे में कुसुम का शव रखा गया था, वह कमरा कुसुम का नहीं था। कुसुम के गले पर घाव थे और मंगलसूत्र भी तोड़ा गया था। द्वारिका की शिकायत पर धरासू पुलिस ने पति प्रमोद थपलियाल, ससुर प्रेमदत्त, देवर सुबोध व सास सुमति के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। कुसुम 6 माह की गर्भवती थी। बीते शुक्रवार देर रात को पुलिस ने पति प्रमोद, देवर सुबोध व ससुुर प्रेम दत्त को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। वहीं सोमवार को पुलिस ने सास सुमति को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विवेचना कर रहे सीओ अनुुज ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!