उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ तहसील अंतर्गत सूरी तराकोट गांव की रहने वाली विवाहिता की मायके से ससुराल जाते ही संदिग्ध मौत पर नाराज परिजनों ने जिला और पुलिस प्रशासन से ससुरलियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय की मांग की है।
गिरीश गैरोला।
मृतका के भाई सुमेर सिंह ने राजस्व्व पुलिस को लिखे गए पत्र में बताया कि 1 मार्च को उसकी बहन पिंकी उम्र 26 साल मायके आई थी और 3 मार्च को जब वह किसी काम से पास के गांव गया था उस वक्त उसका पति सुमेर सिंह बाइक लेकर उसके गांव सूरी ताराकोट पहुंचा और अपनी पत्नी पिंकी को अपने साथ ले गया इस दौरान उसके साथ 3 वर्षीय भांजी तानिया भी थी। मायके से निकलने के 2 घंटे बाद ही सूचना मिली कि पिंकी की मौत हो चुकी है मृतका के भाई सुमेर सिंह ने अपनी बहन की मौत को हत्या बताते हुए ससुरालियों पर उचित कार्यवाही की मांग की है उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही मृतिका के पति और सास द्वारा उसकी बहन को परेशान किया जाता रहा है जिसकी शिकायत उसकी बहन ने बार बार मायके आकर करती रही किंतु हर बार उन्हें समझा-बुझाकर ससुराल भेज दिया जाता रहा।
दरअसल मृतिका का पति रोजगार को लेकर बाहर रहता है, इन दिनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोक झोंक चल रही थी, आपसी बातचीत इतनी गर्माहट में बदली की पिंकी ने कुछ जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली।