पति पत्नी के बीच नोक झोंक _मायके से ससुराल आते ही महिला की संदिग्ध मौ त _ परिजनों में गुस्सा

Share Now

उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ तहसील अंतर्गत सूरी तराकोट गांव की रहने वाली विवाहिता की मायके से ससुराल जाते ही संदिग्ध मौत पर नाराज परिजनों ने जिला और पुलिस प्रशासन से  ससुरलियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय की मांग की है।

गिरीश गैरोला।

https://youtu.be/9Iwui7Haflw


मृतका के भाई सुमेर सिंह ने राजस्व्व पुलिस को लिखे गए पत्र में बताया कि 1 मार्च को उसकी बहन पिंकी उम्र 26 साल मायके आई थी और 3 मार्च को जब वह किसी काम से पास के गांव गया था उस वक्त उसका पति सुमेर सिंह बाइक लेकर उसके गांव सूरी ताराकोट पहुंचा और अपनी पत्नी पिंकी को अपने साथ ले गया इस दौरान उसके साथ 3 वर्षीय भांजी तानिया भी थी। मायके से निकलने के 2 घंटे बाद ही सूचना मिली कि पिंकी की मौत हो चुकी है मृतका के भाई सुमेर सिंह ने अपनी बहन की मौत को हत्या बताते हुए ससुरालियों पर उचित कार्यवाही की मांग की है उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही मृतिका के पति और सास द्वारा उसकी बहन को परेशान किया जाता रहा है जिसकी शिकायत उसकी बहन ने बार बार मायके आकर करती रही  किंतु हर बार उन्हें समझा-बुझाकर ससुराल भेज दिया जाता रहा।

दरअसल मृतिका का पति रोजगार को लेकर बाहर रहता है, इन दिनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोक झोंक चल रही थी, आपसी बातचीत इतनी गर्माहट में बदली की पिंकी ने कुछ जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली।

error: Content is protected !!