राज्य सरकार द्वारा अस्पतालों में 25 प्रतिशत बेड बच्चों के लिए आरक्षित करने के निर्देश
मसूरी भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा मसूरी तिलक लाइब्रेरी सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में युवाओं महिलाओं और लोगों ने प्रतिभाग कर रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया । उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल में देश में खून की भारी कमी हो गई है जिसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा भाजपा युवा मोर्चा से रक्तदान शिविर का आयोजन कर एक लाख यूनिट रक्त का लक्ष्य दिया गया किसको लेकर पूरे देष के साथ उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारी संख्या में लोग प्रतिभाग कर रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर काम कर रही है । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कुशल नेतृत्व के कारण ही आज कोरोना संक्रमण को रोकने में काफी हद सफल हुए है। उन्होंने कहा कि तीसरी कोरोना की तीसरी लहर और ब्लैक फंगस को लेकर भी सरकार ने पूरी तरीके से तैयारी कर ली है वहीं सभी अस्पतालों में तीसरे कोरोना लहर में25% बेड बच्चों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए गए है , माना जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है।
उन्होंने कहा कि मसूरी पर्यटन पर आधारित है ऐसे में मसूरी में रिक्शा, टैक्सी, पटरी व्यापारी आदि लोगों का व्यवसाय कोरोना काल में पूरी तरीके से ठप्प हो चुका है जिसको लेकर भाजपा सेवा ही संगठन है के तहत जनता की सेवा कर रही है। वहीं मसूरी के दुकानदारों के बिजली और पानी के बिल माफ करने पर भी विचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब कोरोना पीक पर था तो भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम करके जनता के साथ खड़ा होकर उनकी मदद कर रहा था परन्तु विपक्ष मात्र राजनीति कर लोगो की किसी प्रकार की मदद नही कर रहा था। उन्होने प्रदेष और देष की जनता सब देख रही है कि ईमानदारी से कौन काम कर रहा है। उन्होंने कहा विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए बेवजह के आरोप लगाने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है इसी नारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता काम कर रहा है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होने कहा कि यह समय राजनीति करने का नही है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर सरकार गंभीर है प्रदेश सरकार द्वारा वैक्सीन मंगवाई जा रही है जिससे कि 18 से 44 साल तक के लोगों को फायदा मिलेगा उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक को वैक्सीनेशन लगाया जाए जिसके लिए कार्य लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है।
बाइट कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी