मसूरी – 07 जनवरी को शहीद दुर्गामल्ल पार्क कैंट क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया जाएगा : गणेश जोशी

Share Now

देहरादून

विकास के पांच साल पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभावार आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सफल सम्पादन हेतु कैबिनेट मंत्री/स्थानीय विधायक गणेश जोशी ने अपने मसूरी विधानसभा क्षेत्र मसूरी अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 07 जनवरी को शहीद दुर्गामल्ल पार्क कैंट क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में स्थानीय जनमानस अधिक-से-अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को रेखीय विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए जिन विभागों की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण होना है उसकी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को चैक आदि भी वितरित किए जाएंगे। साथ ही राज्य एवं केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से जनमानस को लाभान्वित करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न रेखीय विभागों के स्टाॅल लगाने के निर्देश दिए।
माननीय मंत्री ने कहा कि कोविड के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मचारियों, पुलिस, होम गार्ड के जवानों व आशा आगंन वाड़ी कार्यकत्रियों के अतिरिक्त बेहतर कार्य करने वाले स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर यातायात व पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनमानस तक पहुंचाने के लिए वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौराम मुख्य कार्यक्रम स्थल से मा0 मुख्यमंत्री के द्वारा किए जाने वाले संबोधन के सजीव प्रसारण हेतु एलईडी की स्थापित करने। लोनिवि को टैंट बैरिकेटिंग, साउण्ड व मंच आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उप जिलाधिकारी मसूरी नरेश चन्द्र दुर्गापाल के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
—0—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!