-नंदा राजराजेश्वरी की उत्तसव डोली बुधवार को अपने छठे पड़ाव चेपड़ो गांव में पहुंच गया हैं।इस दौरान थराली नगर क्षेत्र सहित यात्रा मार्ग पर देवी भक्तों ने देवी की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।
थराली गिरीश चंदोला
बधाण की राजराजेश्वरी मां नंदा
भगवती की उत्सव डोली अपने 5 वें पड़ाव सूना में मंगलवार को पहुंची थी इस दौरान यहां पर परंपरागत रूप से देवी की अमावस्या की रात्रि की पूजा अर्चना की गई जो कि मध्य रात्रि तक जारी रही। पूजा के बाद आज प्रात: यात्रा थराली होते हुए चेपडो पहुच गई है। इस दौरान थराली मे यात्रियों का भव्य स्वागत किया। 14 अगस्त को सिद्ध पीठ कुरुड़ से चलकर यात्रा विभिन्न पड़ावो को पार कर यात्रा अपने छठे पड़ाव चेपड़ो गांव पहुंच गई है,बरसात के मौसम में कई दुर्गम रास्तो ,उफनते गधेरों को पार करते हुए मां नन्दा की ऐतिहासिक लोकजात यात्रा अपने पड़ावों को पार करते हुए आगे बढ़ रही है । हर पड़ाव मे श्रद्धालु पुष्प वर्षा से देव डोली का स्वागत कर रहे हैं तो वहीं कोरोना महामारी से भारत सहित विश्व को मुक्त करने की मनौति भी मांग रहे हैं इस दौरान थराली बाजार, केदारबगड़,राडीबगड़ आदि स्थानों पर यात्रा का फूलों की वर्षा कर स्वागत करने के साथ ही पूजा अर्चना की गई। गुरुवार को यात्रा अपने सातवें पड़ाव धरा गांव पहुंचेगी