पर्यटन दिवस के मौके पर उत्तरकाशी जिले के खूबसूरत नटिन गाँव मे कई कार्यक्रम आयोजित हुए। दयारा बुगयाल के बेस कैम्प से लगा हुआ ये गाँव पर्यटन के लिहाज से बेहद खूबसूरत है, प्राकृतिक खूबसूरती के दीदार के लिए यहाँ होम स्टे का आप आनंद ले सकते है।
युवा ग्राम प्रधान महेंद्र पोखरियाल ने इस मौके पर गाँव मे कोविड कैम्प लगाया, ग्राम प्रधान की अपील पर 50 लोगो ने खुद अपना कोरोना टेस्ट कराया।
दरअसल कोरोना की गाइड लाइन से डर कर काफी लोग टेस्ट से बचने की कोशिश कर रहे है और जाने अनजाने में इस संक्रमण के वाहक बन रहे है। उन्होंने कहा कि हद घर से कम से कम एक व्यक्ति स्वेछा से कोरोना कोविड 19 टेस्ट कराए ताकि इस गाँव को कोरोना मुक्त गाँव घोषित किया जा सके