तुलाज इंस्टीट्यूट में नेशनल लेवल अवेयरनेस कैंप आयोजित

Share Now

देहरादून। तुलाज इंस्टीट्यूट ने आज कॉलेज परिसर में एमएसएमई के स्टार्टअप और उद्यमिता, लघु उद्यमिता और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम पर एक राष्ट्रीय स्तर का जागरूकता शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड सरकार के सहयोग से किया गया।

कार्यशाला में ग्रामीण और शहरी लोगों के लिए भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदान किए गए लाभों और विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यशाला के दौरान, छात्रों को लघु उद्योगों से संबंधित एक वीडियो भी दिखाया गया, जिसके बाद विशेषज्ञों द्वारा एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर असिस्टेंट डायरेक्टर एमएसएमई विभाग डीडी जमकोली, असिस्टेंट डायरेक्टर जे एस मलिक, निदेशक तुलाज इंस्टिट्यूट डॉ सुरेश कुमार, डीन डॉ निशांत सक्सेना, प्रबंधन विभाग की प्रमुख डॉ मोनिका बंगारी व संस्थान के अन्य संकायों और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!