कोरोना के बाद जन सामान्य का स्वास्थ्य ठीक रहे इसके लिए खाध्य सुरक्षा विभाग ने नियमो के अनुपालन के लिए निरीक्षण सुरू कर दिया है| इसी कड़ी मे टिहरी जिले के धनोल्टी मे विभाग ने सभी पैकेटबंद खाध्य सामाग्री पर तैयार करने की तिथि और एक्स्पायरी डेट अंकित करने के निर्देश दिये उन्होने बताया की बेची जाने वाली सभी खुली खाध्य सामाग्री की सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी दुकानदार की ही होगी
रघुवीर रमोला, व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनोल्टी ने बताया की सभी दुकानदारो को इस कानून के पालन के लिए पहले से ही जागरूक कर लिया गया था और खुद विभग के अधिकारियों ने धनोल्टी के व्यापारियो की जागरूकता पर संतोष व्यक्त किया है |