पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशानुसार अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरु कालोनी के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए दिनांक 22/03/22 थाना नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा दौराने गश्त एक व्यक्ति को नई बस्ती पुल मोथरोवाला मे रात्रि के समय पकड़ा, जिसके पास से एक खुखरी बरामद हुई। पूछताछ करने पर खुखरी का लाइसेंस दिखाने से कासिर रहा। अवैध खुखरी रखने के कारण धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
