प्रसूता को रक्तदान कर पुलिस जवान द्वारा दिया गया मानवता का परिचय:
बुधवार जिला अस्पताल उत्तरकाशी में एडमिट एक प्रसूता को B+ रक्त की सख्त आवश्यकता थी, जिसकी सूचना मिलते ही CO उत्तरकाशी के गनर राहुल घिल्डियाल द्वारा मानवता का परिचय देते हुए तुरन्त जिला चिकित्सालय ब्लडबैंक में जाकर उक्त प्रसूता को रक्तदान किया गया।
प्रसूता के परिजनों द्वारा पुलिस जवान राहुल का आभार प्रकट किया गया।