अब प्रेशर कुकर, गैस स्टोव आदि पर भी आईएसआई मार्क जरूरी

Share Now

देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा अब सोने चांदी के आभूषणों की गुणवत्ता के लिए हालमार्किंग सुनिश्चित किये जाने के बाद अन्य उपभोक्ता उत्पादों पर भी आईएसआई मार्क को अनिवार्य कर दिया गया है। जिसमे प्रेशन कुकर, गैस  स्टोव व बिजली के तार तथा प्लग साकेट, एअर कंडीशनर, एल्मूनियम फाइल व खिलौने भी शामिल किये गये हैं।इस आशय की जानकारी आज देहरादून शाखा प्रमुख सुधीर विश्नोई द्वारा एक पत्रकार वार्ता में दी गयी।

उन्हांेने बताया कि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एंव विभागों द्वारा समय समय पर उत्पादों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किये जाते है। जिसके अंतर्गत उत्पादकर्ता को भारतीय मानक ब्यूरो की विभिन्न योजनाओं के तहत लाइसेंस रजिस्ट्रेेशन अनिवार्यतः लेना पड़ता है। पिछले कुछ महीने में नये उत्पाद अनिवार्य लाइसेंस की श्रेणी में लाये गये है। जिनमें प्रेशर कुकर, गैस स्टोव बिजली कीे तार, प्लग व साकेट, एअर कंडीशनर एल्यूमिनियम फाइल व खिलौने भी शामिल है। उन्होने बताया कि इस प्रकार के सभी उत्पादों की सूची भारतीय मानक ब्यूरो की बेवसाइट पर दी गयी है। ये उत्पाद बिना आईएसआई मार्क के बाजार में नहीं बेचे जा सकेंगे।

error: Content is protected !!