देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को दो और कोरोना संक्रमित मिले है। पहला मामला ऊधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में मिला है। यहां महाराष्ट्र के एक ट्रक चालक में कोरोना संक्रमण पाया गया। जबकि दूसरा मामला देहरादून में मिला है। यहां चमन विहार निवासी एक व्यक्ति कैंसर का इलाज कराने के लिए दिल्ली गया था। जहां उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। जहां रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस बीच वह देहरादून वापस आ गया। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 60 हो गई है। इसमें से 39 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को 240 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई है। जिसमें 239 सैंपल निगेटिव मिले हैं। जबकि ऊधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में महाराष्ट्र के एक ट्रक चालक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रामपुर के पास उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करते समय एक ट्रक को रोककर चालक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। संक्रमित मरीज को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। चमन विहार निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है। वह पास बनवा कर इलाज के लिए दिल्ली गया था। 28 से 30 अप्रैल तक वह दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती रहा। 29 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बावजूद वह एक अप्रैल को दिल्ली से देहरादून अपने घर आ गया। संक्रमित मरीज के परिजनों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद मरीज और उनके बेटे को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। जबकि परिवार के अन्य दो सदस्यों को
दून मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन में रखा गया है।