उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन उत्तरकाशी की जिला कार्यकारिणी का द्विवार्षिक अधिवेशन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय उत्तरकाशी में संपन्न हुआ जिसमें प्रांतीय प्रभारी गिरीश उनियाल के नेतृत्व में सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमे आशा भारद्वाज अध्यक्ष बलवेन्द्र राणा सचिव जबकि गिरीश उनियाल को संरक्षक चुना गया
शपथ ग्रहण के बाद नई कार्यकारिणी ने संगठन की मांगों को सरकार के समक्ष रखने का संकल्प लिया उन्होने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ इलाज के दौरान 60% सहयोग देने वाले नर्सिंग एसोसिएशन को 40% समय और सेवा देने वाले डॉक्टर की तुलना में बेहद कम आंका जाता है विगत दिनों स्वास्थ्य मंत्री धन सिंहa रावत के उत्तरकाशी आगमन के दौरान भी सिर्फ सिर्फ चिकित्सकीय संवर्ग में डॉक्टर को ही सुविधा देने की बात कही गई जबकि मरीजों के साथ 24 घंटे ड्यूटी देने वाली नर्सिंग अधिकारी को न तो अस्पताल कैंपस में आवास की सुविधा है और ना ही उचित वेतनमान
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान भगवान का दर्जा पाने वाले संवर्ग को आज अपने स्वाभिमान की लड़ाई के लिए खुद आगे आना पड़ रहा है ।