देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि पिछले दिनों समस्त राज्य में भारी बरसात व दैवीय आपदा के कारण जनपद पिथौरागढ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला सहित राज्य के विभिन्न स्थानों पर फसलों की भारी बर्वादी, जमीनांे का कटान, भूस्खलन सहित कई प्रदेशवासियों को अपनी जान तक गवानी पड़ी है। श्री सारस्वत ने कहा कि प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी बढोतरी के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी सैकडे को पार कर गई है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त दोनांे स्थितियों में दैवीय आपदा से पीड़ित परिवारांे व कोरोना महामारी से पीडितों को ना ही कोई समुचित उपचार ही मिल रहा है और ना ही मृतकों के परिवारों को सरकार द्वारा किसी तरह की कोई आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
श्री सारस्वत ने कहा कि प्रदेश का गरीब किसान बरसात तथा अतिबृष्टि के कारण बर्बादी के कगार पर पहॅुच गया है तथा प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है और सरकार के कान पर जूॅ तक नही रैंग रही है। उन्हांेने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार प्रदेश की जनता की जिम्मेदारियों के प्रति उदासीनता का रवैया अपनाई बैठी है। श्री सारस्वत ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनता के प्रति उदासीनता का रवैया अपनाने के कारण उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में 10 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे प्रदेश कांगे्रस मुख्यालय में कांग्रेसजनों के साथ धरना देंगे। श्री सारस्वत ने कांगे्रसजनों से अपील की है कि राज्य सराकर की असफलताओं को उजागर करने के लिए धरने मंे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपना विरोध दर्ज करायेंगे।