होली के दिन, दिनभर दौड़ती रही, 108 इमरजेंसी सेवा, 803 लोगों ने मांगी मदद

Share Now

देहरादून। होली के दिन 108 इमरजेंसी सेवा दिनभर दौड़ती रही। प्रदेश भर से कुल 803 लोगों ने आपातकालीन सहायता के लिए 108 को फोन किया और सहायता मांगी। इनमें से 624 लोगों को सहायता प्रदान की गई। इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी रोड ट्रैफिक एक्सीडेन्ट में देखने को मिली। आम दिनों में 108 काल सेन्टर में अमूमन प्रति-दिन 15-20 मामले ही सड़क दुर्घटना के आते हैं। जबकि होली के दिन 71 मामले दर्ज किए गए।

गिरीश गैरोला

108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के जीएम प्रोजेक्ट अनिल शर्मा ने बताया कि सबसे ज्यादा इमरजेंसी केस देहरादून से प्रकाश में आए। यहां से कुल 362 लोगों ने इमरजेंसी सेवा पर फोन किया। जिसमें प्रेगनेन्सी संबंधित 48, रोड एक्सीडेंट के 38, हृदय संबंधित 5 व अन्य 78 मामले थे। इसके अलावा पुलिस से संबंधित 110 मामलों को पुलिस कंट्रोल रूम को हस्तांतरित किया गया।वहीं प्रदेश भर से कुल 803 लोगों ने आपातकालीन सहायता के लिए फोन किया। जिसमें प्रेगनेन्सी संबंधित 129, एंबुलेंस में डिलीवरी 1, रोड एक्सीडेंट के 71, हृदय संबंधित 8, अन्य स्वास्थ्य संबंधित 183 मामले थे। इसके अलावा पुलिस से संबंधित 232 मामले भी मिले जिन्हें पुलिस कन्ट्रोल रूम को हस्तांतरित किया गया। नैनीताल जनपद के ब्लॉक धारी में 108 एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा इमरजेंसी के दौरान एम्बुलेंस में डिलीवरी भी करायी गयी। जिसके बाद जच्चा-बच्चा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धारी, नैनीताल में भर्ती कराया गया। 

error: Content is protected !!