डोईवाला-
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने डोईवाला विधान सभा मे सूर्यधार झील निर्माण पर अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्यधार बांध निर्माण से जहा दो दर्जन गावों को पीने असुए सिंचाई के पनि की सुविधा मिलेगी वही सूर्या धार झील निर्माण से परीतान को भी बढ़ावा मिलेगा | परीतान मंत्री ने इस पूरे प्रोजेक्ट को हल्के मे ल्ने पर अधिकरियों कि जमकर क्लास ली _ उनहो ए कहा कि गाव वालों को सड़क मार्ग से भी जोड़ा जाना चाहिए |
सूर्य धार झील की लागत बढ़ने पर नाराज हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज
बोले – अधिकारियों की तरफ और कमी और होमवर्क का दिखा इस योजना में अभाव।
बोले मंत्री लागत बढ़ने की होगी जांच।
पहले पचास करोड़ में बनने थी योजना लेकिन अब लागत आयी 64 करोड़।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्य धार झील का पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने के अधिकारियों को दिए निर्देश साथ ही स्थानीय लोगों की भी समस्याएं सुनी
सूर्यधार बांध बनने से मिलेगा मिलेगा, पर्यटन को बढ़ावा
स्थानीय लोगों के साथ ही प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में कारगर होगा सूर्यधार बांध
बांध बनने से सीएम की विधानसभा डोईवाला के लगभग 2 दर्जन गांव को मिलेगा ग्रेविटी वाटर व सिंचाई की सुविधा