क्रेशर – लेेन-देन के विवाद में चली गोली, एक की मौत, तीन घायल

Share Now

रूद्रपुर। करोड़ों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में बाजपुर में दो पक्षों में टकराव हुआ। इस दौरान हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि बाजपुर ब्लॉक कनिष्ठ प्रमुख सहित 3 लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बाजपुर के पहाड़पुर गांव निवासी कनिष्ठ प्रमुख तजिंदर सिंह उर्फ जंटू का पिपलिया गांव निवासी नेत्र प्रकाश शर्मा के साथ पाल ग्रिड स्टोन क्रशर को लेकर विवाद चल रहा है।
इसी को लेकर बीती शाम नेशनल हाईवे स्थित एक होटल में पंचायत भी हुई, लेकिन पंचायत में कोई नतीजा नहीं निकला। इसी बीच चेक देने के लिए बुलाए जाने पर तजिंदर अपने साथी कुलवंत सिंह, हरप्रीत, सिंह और मोहित अग्रवाल के साथ आधी रात नेत्र प्रकाश शर्मा के घर पहुंचे। आरोप है कि जैसे ही उन्होंने डोरबेल बजाई घर के अंदर से गोलियां चलनी शुरू कर दी गईं। जिसमें गोली लगने से कुलवंत सिंह की मौत हो गई। जबकि कनिष्ठ प्रमुख तजिंदर सिंह, मोहित अग्रवाल और हरप्रीत सिंह घायल हो गए। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सरकारी अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने कुलवंत सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि तजिंदर सिंह, मोहित व हरप्रीत सिंह को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर तजिंदर पक्ष के लोगों में आक्रोश फैल गया है। आधी रात को ही सरकारी अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं, पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!