“ऑपरेशन लगाम” में कैम्पटी पुलिस की सख्ती – 12 पर चालान, ₹3,250 जुर्माना वसूल
टिहरी गढ़वाल में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासनहीनता पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी चंबा के पर्यवेक्षण में चल रहे “ऑपरेशन लगाम” अभियान के अंतर्गत थाना कैम्पटी पुलिस ने 08 जून को एक प्रभावी कार्यवाही को अंजाम दिया।
इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में सड़कों पर, नदी किनारों पर, कॉलेज व हॉस्टल क्षेत्रों के आसपास खुले में शराब पीने, हुड़दंग करने व तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई।
इस कार्यवाही में 12 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान किया गया और ₹3,250/- का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया।
पुलिस का कहना है कि “ऑपरेशन लगाम” केवल एक दिन की मुहिम नहीं है, बल्कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा।
इसका मकसद समाज में सुरक्षित, शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण बनाए रखना है।
📌 Meru Raibar का संदेश
हम सभी से अपील करते हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादित आचरण करें और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।
✍️ Meru Raibar | जनपद टिहरी गढ़वाल ब्यूरो रिपोर्ट
