उत्तराखंड प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी बनने के दो वर्ष बाद पहली बार अपने गृह जनपद उत्तरकाशी मे पत्रकारो से रूबरू हुए मनवीर चौहान को पत्रकारो ने उत्तरकाशी की उपेक्षा पर खूब खरी खोटी सुनाई |

दरअसल विधान सभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का समापन उत्तरकाशी जिले मे ही होना तय हुआ है, जिसमे केंद्र सरकार के बड़े मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे साथ हो दिसंबर मे पीएम मोदी की देहरादून दौरे के दौरान उत्तराखंड मे कराये गए विकास कार्यो को आम लोगो तक प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से सभी जिलो मे प्रेस वार्ता करवाने के निर्देश केन्द्रीय बीजेपी संगठन की तरफ से मिले है | इसी कड़ी मे प्रदेश के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान उत्तरकाशी पहुचे और उन्होने प्रदेश मे 2002 से 2007 तक और 2012 से 2017 तक कॉंग्रेस सरकार से प्रदेश के हित मे कराये गए एक भी विकास योजना का नाम गिनाने की चेतवानी दे डाली – उन्होने कहा की उस दौर मे कॉंग्रेस के पास भी डबल इंजिन की सरकार थी | उन्होने कॉंग्रेस के बड़े नेता को पप्पू कहकर चुटकी ली और चुनाव से ठीक पहले कॉंग्रेस के सैनिक प्रेम पर सवाल खड़े किए |
उन्होने धारा 35 ए और राम मंदिर जैसे निर्माण का जिक्र करते हुए बताया कि बीजेपी को कहती है वही करके भी दिखाती है |
चौहान ने बताया कि विगत 70 साल के विकास कि तुलना बीजेपी के 7 साल से करने के बाद आम लोग दोनों सरकारो की कार्य शैली मे अंतर महसूस कर सकते है |
उन्होने बताया कि केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ का निवेश प्रदेश मे किया है |
मनवीर चौहान उत्तरकाशी की यमुना घाटी के रहने वाले है और यमुनोत्री विधान सभा से बीजेपी से टिकट के दावेदार है | पिछले दो विधान सभ चुनाव से वे निरंतर टिकट कि मांग कर रहे है और इस बार भी यमुनोत्री से बीजेपी के टिकट की उम्मीद लगाए बैठे है |
पीएम मोदी की केन्द्रीय योजनाओ को छोडकर राज्य सरकार द्वारा स्थानीय मुद्दो की उपेक्षा पर पत्रकारो ने मीडिया प्रभारी चौहान को घेरा तो स्थानीय नेता भी बगले झकने लगे |
जब रटा रटाया जबाब मिलने लगा कि हम इस मामले मे देखेंगे तो मीडिया के प्रश्नो की एक के बाद झड़ी लग गई जिसे झेलने के दौरान कई बार हंसी के फब्बारे भी फुट पड़े |