देहरादून में धूमधाम से निकली परशुराम शोभा यात्रा ‌

Share Now

देहरादून । वैदिक ब्राह्मण सभा (पंजीकृत) ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह की स्वर्णजयंती के द्वितीय चरण में धूमधाम से बैन्ड बाजों के साथ निकली भगवान परशुराम जी की नगर शोभा यात्रा। सायंकाल 3.30 बजे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और समाजसेवी पं लालचंद शर्मा ने भगवान परशुराम जी की उत्सव मूर्ति का पूजन अर्चन किया।
इस अवसर पर नगर और प्रकाश नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उत्सव मूर्ति के पूजन के उपरांत पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा एवं सविता कपूर, विधायक देहरादून कैण्ट ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को प्रारंभ किया। शोभा यात्रा नवनिर्मित भगवान परशुराम द्वार प्रकाश नगर से बिंदाल पुल, तिलक रोड, खुडबुडा, राम-लीला बाजार, हनुमान चौक, पीपल मंडी, धामावाला, पल्टन बाजार घंटाघर होते हुए चकरौता रोड से वापस श्री परशुराम मंदिर पहुंची।
मार्ग में दूनवासियों ने जगहदृजगह शोभायात्रा का स्वागत किया और विभिन्न प्रकार के रोचक पदार्थ खाने पीने के लिए वितरित किए। भारी संख्या में लोगों के वैदिक ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, श्री परशुराम चतुर्वेद विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य और बटुक ब्राह्मणों ने भाग लिया। इस अवसर पर वैदिक ब्राह्मण सभा की ओर से आचार्य पवन कुमार शर्मा, ईं ओमप्रकाश वशिष्ठ संयोजक, गौरव बक्शी, दिनेश कालिया, संदीप शर्मा, प्रमोद मेहता, एस.पी.पाठक, पंडित सुभाष चंद्र जोशी, प्रमोद मेहता, शशि शर्मा, डॉ. वी.डी.शर्मा, रामप्रसाद गौतम, राम प्रसाद उपाध्याय, अभिलाष शर्मा, अरविंद शर्मा, दिनेश शर्मा, उमा नरेश तिवारी, शंभू थपलियाल, बी एम शर्मा, सूरज कुमारी शर्मा, रमा गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!