पौड़ी : कुकिंग गैस सिलिंडर ने पकड़ी आग- पुलिस ने ऐसे बचाई सबकी जान

Share Now

रिपोर्ट भगवान सिंह

सतपुली

पौडी जिले के सतपुली क्षेत्र में आज अचानक एक व्यक्ति के घर मे रखे गैस सिलेंडर के लीक होने से सिलेंडरों में आग लगने के कारण क्षेत्र में अफरातफरी मच गई ऐसे में घटना की सूचना पुलिस थाने में दी गई जिस पर सूचना मिलते ही थानाअध्यक्ष सतपुली के साथ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गैस सिलेंडर पर लगी आग पर काबू पाया गया जबकि लीकेज सिलेंडर को क़ाफी दूर ले जाकर छोड़ा गया जिसके बाद लोगो ने तब जाकर कहीं चैन की सांस ली ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8.30 बजे अचानक जगदीश प्रसाद के घर पर गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली जिसके बाद उनके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने सतपुली थाना में सूचना दी l वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन उचित साधन न होने के कारण आग पर काबू नहीं किया जा सका l
वहीं घटना स्थल पर थाना सतपुली के द्वारा पहुंच कर आग पर काबू पाया गया और जलने के बाद भी लीक कर रहे सिलेंडरों को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाया गया थानाध्यक्ष सतपुली ने सन्तोष पैथवाल ने बताया कि जगदीश प्रसाद जिनकी उम्र 72 वर्ष साथ ही उनकी पत्नी कमला देवी 66 वर्ष ही घर में रहते हैं जिनके घर मे रखे लीक सिलेंडरों ने आग पकड़ ली और किसी तरह ही पूरी घटना पर पुलिस ने काबू पाया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!