रिपोर्ट भगवान सिंह
सतपुली
पौडी जिले के सतपुली क्षेत्र में आज अचानक एक व्यक्ति के घर मे रखे गैस सिलेंडर के लीक होने से सिलेंडरों में आग लगने के कारण क्षेत्र में अफरातफरी मच गई ऐसे में घटना की सूचना पुलिस थाने में दी गई जिस पर सूचना मिलते ही थानाअध्यक्ष सतपुली के साथ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गैस सिलेंडर पर लगी आग पर काबू पाया गया जबकि लीकेज सिलेंडर को क़ाफी दूर ले जाकर छोड़ा गया जिसके बाद लोगो ने तब जाकर कहीं चैन की सांस ली ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8.30 बजे अचानक जगदीश प्रसाद के घर पर गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली जिसके बाद उनके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने सतपुली थाना में सूचना दी l वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन उचित साधन न होने के कारण आग पर काबू नहीं किया जा सका l
वहीं घटना स्थल पर थाना सतपुली के द्वारा पहुंच कर आग पर काबू पाया गया और जलने के बाद भी लीक कर रहे सिलेंडरों को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाया गया थानाध्यक्ष सतपुली ने सन्तोष पैथवाल ने बताया कि जगदीश प्रसाद जिनकी उम्र 72 वर्ष साथ ही उनकी पत्नी कमला देवी 66 वर्ष ही घर में रहते हैं जिनके घर मे रखे लीक सिलेंडरों ने आग पकड़ ली और किसी तरह ही पूरी घटना पर पुलिस ने काबू पाया l