पौड़ी जिला अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में साम ढलते ही गुलदार की दस्तक, अस्पताल कर्मियों में पसरा खौफ का माहौल।
उत्तराखंड मे चुनावी महोल के बाद दे रात तक काम करने के अभ्यस्त हो चुके ग्रामीणो को अब जंगली जानवरो का खौफ सताने लगा है । अस्पताल कॉलोनी के आसपास गुलदार अपने परिवार के साथ बेखौफ घूमता हुआ नजर आ रहा है । लोगो के घर से बाहर निकालने और टॉर्च की रोशनी लगाने के बाद भी गुलदार अपनी जगह से नहीं हिला और बेखौफ घूमता हुआ नजर आ रहा है । एसडीएम को सूचना दिये जाने के बाद वन विभाग ने टीम मौके पर भजे दी है ।
पौड़ी जिले मे शाम ढलते ही जिला अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में दो गुलदार दिखाई देने से हड़कंप मच गया। जिसका खौफ अस्पताल कर्मियों में दिखाई देने लगा। जिला अस्पताल के एमएस पीके जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में दो गुलदार दिखने से जिला अस्पताल के कर्मियों में खौफ का माहौल है। सांय ढलते ही दो गुलदार स्वच्छंद रूप से घूमते हुए नजर आए बताया कि उनके द्वारा एसडीएम पौड़ी आकाश जोशी को इसकी सूचना दे दी गई है । जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई है। लेकिन अभी भी गुलदार देखने से जिला चिकित्सालय की आवासीय कॉलोनी में खौफ का माहौल पसरा हुआ है। वही रेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर टीम भेज दी गई है