पौड़ी : जरुरत पड़ने पर सगे सम्बन्धी से पहले आपकी सेवा में हाजिर हो रही पुलिस

Share Now

जरूरत मंद के लिये देवदूत बनती पौड़ी पुलिस

भगवान सिंह

सतपुली- पौड़ी

एक दौर था जब घर आंगन में खाकी वर्दीधारी के खड़े होने पर लोग सवाल करते थे कि क्या कुछ बुरा हुआ है जो पुलिस आपके द्वार आई है बदलते दौर में यही खाकी नए अवतार में लोगो के समाने है | नेता और NGO जनता के बीच जो विश्वास पैदा नहीं कर सके उसे उत्तरखंड पुलिस ने कर दिखाया है | महामारी के दौरान जरूरतमंद कि एक काल पर पुलिस के ये जवान दौड़े चले आते है | ऐसा ही मामला सतपुली पुलिस कि जानकारी में आया तो पुलिस ने कालर के घर पहुच कर साबित किया कि आपके अपने अपनों में उत्तराखंड कि मित्र पुलिस भी है |

कोरोना काल  मे  पुलिस कोविड सेल पौड़ी को आम जन द्वारा अपने व परिवार जनों की मदद कराने की प्रतिदिन दर्जनों काल  प्राप्त हो रही है । ऐसी ही एक काल बीते दिन ग्राम स्योली  चौबट्टाखाल पौड़ी क्षेत्र से  कक्षा ग्यारवीं की छात्रा कोशकी ध्यानी द्वारा दर्ज करायी गयी। जिसमें उनके द्वारा खुद की बड़ी बहन के तबियत खराब होने पर  ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में बताया गया था ।  सूचना पर कोविड सेल में तैनात उप0 निरी0 मुकेश गैरोला द्वारा तत्काल ही थानाध्यक्ष सतपुली सन्तोष पैथवाल को बताया गया। जिस पर   थानाध्यक्ष सतपुली द्वारा पीड़िता से संपर्क कर बिना लेट लतीफी के  का0 तेज सिंह को थाने से  ऑक्सीमीटर  देकर तुरन्त ही पीड़िता  के निवास स्थान ग्राम स्योली चौबट्टाखाल रवाना किया गया। जंहा पर का0 तेज सिंह द्वारा ऑक्सीमिटर को उनके परिवार जन को सपुर्द किया गया। मोके पर पहुँचे सिपाही को देखकर परिवार जनों द्वारा भावुक होकर पौड़ी पुलिस का शुक्रिया अदा किया गया।

गौरतलब है कि  ग्राम स्योंली नौगांव खाल तहसील चौबट्टाखाल के राजस्व क्षेत्र मे स्थित है, और सतपुली थाने  से करीब 45 km की दूरी  पर है। उक्त सम्बन्ध में  थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल द्वारा बताया गया  की थाने को जब भी ऐसी कोई  काल प्राप्त होती है। तो तत्काल ही उनकी पुलिस टीम के द्वारा उस पर अविलम्ब ही कार्यवाही करते हुए पीड़ित को हर सम्भव मदद पहुचाने की कोशिश की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!