जनपद पौड़ी जिले के उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच कोटद्वार के तत्वाधान में आज सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी में स्व. कर्नल जगदम्बा प्रसाद चंदोला की पुण्य स्मृति पर मातृ-पितृ विहिन छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्य किये जाते हैं जो बेहद सराहनीय कार्य है। उन्होंने कक्षा 06 से 12वीं तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जिनके माता-पिता नहीं हैं, उन्हें 500 प्रतिमाह के हिसाब से 06 हजार वार्षिक आर्थिक सहायता वितरित की। जिनमें विकासखंड पाबौ, कोट, पौड़ी तथा कल्जीखाल के 19 स्कूलों के 24 छात्र-छात्राएं सामिल थे।