हंगामे मे घायल एक कैदी की मौत – जेल मे मिला तमंचा – फर्रुखाबाद

Share Now

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग

जिला जेल में कैदियों के बबाल के मामले मे अस्पताल मे भर्ती एक घायल बंदी की मौत हो गयी है | हंगामे की मीडिया रिपोर्ट प्रसारित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण किया | इस दौरान जेल परिसर मे एक तमंचा मिलने से हड़कंप मच गया | बड़ा सवाल ये कि महीने मे दो बार जेल कि तलाशी लिए जाने के बाद ये इस तरह की बड़ी लापरवाही सामने आयी है |

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कैदियों ने बैरिक का गेट को तोड़ने के बाद सीसीटीवी और दवाइयों को किया आग के हवाले कर दिया था |

फर्रुखाबाद जनपद के जिला जेल में बाबल के बाद देर रात मंडल के कमिश्नर राजशेखर समेत आईजी जाने भी मौके पर पहुंचे और जेल का निरीक्षण किया | आईजी और कमिश्नर देर रात तरकरीबन १० बजे के बाद जेल में दाखिल होने के बाद ३ घंटे तक जेल का निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली और जेल का भ्रमण किया|  जिला जेल में  हालत काबू में होने के साथ कमिश्नर ने बताया अब जेल के हालात ठीक है उन्होने बताया कि  जिले के अधिकारियों ने आबश्यक कार्यवाही  की है | पुरे मामले पर  समय समय पर शासन को अपडेट किया जा रहा है |  फिलहाल पुरे मामले में एक बंदी की मौत हुई है | जेल में तमंचा बरामद के सवाल  पर साफ़ कहा कि पुरे मामले की जांच की जा रही है पोस्ट मार्टम की के आधार पर करायवाही  की जाएगी

पूरी जेल परिसर को कैदियों ने किया तहस नहस

 हंगामे कि इस घटना के बाद जिला और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए है | बताते चले कि डीएम और  एसपी हर 15 दिनों में जाकर लेते जेल का जायजा लेते है तो फिर इस तरह कि लापरवाही कैसे हो गई जेल के अंदर तमंचा कहाँ से मिला ?जिला जेल में तमंचा मिलने पर जेल अधीक्षक कि कार्य शैली  पर भी सवाल  खड़े हो गए है |एसपी ने जेल मे तमंचा मिलने की पुष्टि की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!