देहरादून। पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। रविवार को नगुन-सुवाखोली मोटरमार्ग पर एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में चालक को गंभीर चोटें आईं हैं। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से चिन्यालीसौंण जा रहा एक पिकअप नागराजाधार मठियाली के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गंभीर रूप से घायल चालक को खाई से बाहर निकाकर उपचार के लिए चिन्यालीसौंण अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चालक की हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। घायल चालक का नाम जितेन्द्र पुत्र कृष्णामुर्ति निवासी राजपुर बताया जा रहा है।