पिथौरागढ़ जिले के धारचूला मे दारमा वैली ओर व्यास वैली में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू शुरू ।
— नदीम परवेज़ धारचूला

धारचूला में मोसम खुलने के बाद 140 पर्यटकों के आदी कैलाश, पार्वती सरोवर,ओम पर्वत ,और पंचाचुली में फंसे होने की सूचना मिली थी । जिला अधिकारी पिथोरागढ़ डा आशीष चौहान ने वायूसेना से मदद मांगी जिसके बाद दो हैलीकॉप्टर की मदद से तक फंसे हुए लोगो को निकालो का कार्य शुरू किया गया |डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी धारचूला ने सभी फंसे हुए लोगो को सुरक्षित स्थानों पर लाने के लिए अभियान सुरू करवाया |
उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि लगातार नेटवर्क बाधित से सूचना नहीं मिली पा रही थी । जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन जारी नहीं रह सका था । बता दें की दारमा ओर व्यास वैली में घूमने गये पर्यटकों के फंसने की खबर आ रही थी । आज सुबह से उनको निकाल ने का कार्य शुरू हो गया है | करीब 140 लोग बर्फ से फंस गये थे और सभी सुरक्षित बताए जा रहे है ।
आज दो हेलिकॉप्टर से तीस लोगो को पिथोरागढ़ और एक स्थानीय गर्भवती महिला को भी सुरक्षित निकाल कर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है , अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ।