पिथौरागढ़ – जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा एवं जिलाधिकारी रीना जोशी ने विकासखंड विण के अंतर्गत ग्राम भुरमुनि में नौला सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। नौला सौन्दर्यीकरण कार्य जिला पंचायत द्वारा 15वें वित्त के अंतर्गत रुपये 12 लाख की धनराशि से करवाया गया है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैच द रेन अभियान से प्रेरित होकर ही जिला पंचायत द्वारा जल संरक्षण के लिए ग्राम भुरमुनि में नौले का सौन्दर्यीकरण किया गया है! उन्होंने कहा कि हम मन से कार्य कर रहे हैं! इससे पूर्व भी कई नौले-धारों का जीर्णोद्धार कार्य जिला पंचायत के माध्यम से किया गया है!
इस अवसर पर जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण बेहद जरूरी है! जिला पंचायत ने ग्राम भुरमुनि में नौले का सौंदर्यीकरण कर सराहनीय कार्य किया है! हम हमेशा ही बात करते हैं कि जल संरक्षण पर काम करना चाहिए! इसके लिए हम कार्य कर रहे हैं तथा आगे भी करते रहेंगे! उन्होंने कहा कि ग्राम भुरमुनि में स्थित झरने(फाल)को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जायेगा! उन्होंने कहा कि ग्राम भुरमुनि के लोग कृषि कार्यों में लगे हैं तथा यहां पलायन भी कम हुआ है जो कि प्रसन्नता का विषय है! यह ग्राम एक आदर्श ग्राम बन सकता है!
इस दौरान ग्रामीणों ने जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतु ग्राम भुरमुनि में तारबाड़ लगाये जाने, सिन्थौली-भुरमुनि सड़क मार्ग का डामरीकरण करने एवं ग्राम भुरमुनि में बारात घर का निर्माण करने की मांग जिलाधिकारी से की ! जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को पूरा किया जायेगा!
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ राजेंद्र रावत, गिरीश जोशी, मनोज सामन्त,केदार जोशी, कोमल मेहता आदि उपस्थित थे!