विधायक ने डीएम का किया धन्यवाद
नदीम परवेज़
पिथौरागढ़ जिले के सीमांत छेत्र गुंजी में पहली बार, शिवोत्सव का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। समुद्र तल से 12000 फ़ीट की ऊचाई पर तहसील धारचूला के व्यास घाटी के व्यास ऋषी मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना कर मुख्य अतिथि धारचूला के विधायक, हरीश धामी द्वारा किया गया। जिला प्रशासन, रंग कल्याण संस्था एवं व्यास मेला समिति तथा अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय शिवोत्सव के शुभारंभ अवसर पर ग्राम सभा गुंजी,नाबि, नपलचु,के साथ साथ बरम कनार के ढोल व नैनीसैनी के छोलिया दल द्वारा झांकी निकाली गई और देव डांगरों द्वारा पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मोटर बाइकिंग रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। चंद्रमोहन पांडेय के नेतृत्व में 11 सदस्यीय बाइकर्स द्वारा 26 किलोमीटर नाभीढांग( ओम पर्वत)की यात्रा पूरी कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। महोत्सव के दौरान बॉलीबॉल मैच सहित अन्य खेल गतिविधियों का भी शुभारंभ किया गया।
इसके अतिरिक्त विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। शिवोत्सव के शुभारंभ अवसर पर विधायक हरीश धामी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जो यह शिवोत्सव व अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, वह सराहनीय है, आने वाले समय में इसे और अधिक भब्य किया जाएगा।
उन्होंने मेले के आयोजन हेतु जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि मेले में वीर सैनिकों को भी सम्मानित किया जा रहा है। प्रथम दिवस पर रंग संस्कृति का छोलिया तथा छोलिया दल नैनीसैनी के कलाकारों की प्रस्तुति मुख्य आकर्षक रही।