धारचूला- ब्रेक्रिग न्यूज-बिना इनर लाईन परमिट के आई0टी0बी0पी0 परिसर गर्ब्यांग में प्रवेश के प्रयास में पुलिस टीम एवं आई0टी0बी0पी0 द्वारा एक युवक को हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी ।
भारत चीन नेपाल से लगी त्रिकोणीय सीमा में दिनांक 16/03/2021 के अपराह्न में धारचूला तहसील के ITBP सीमा चौकी, गर्ब्यांग के पास धारचूला से गुंजी की ओर जा रहे बोलेरो वाहन संख्या यूके-05-3350 सवारी गाड़ी को इनर लाइन परमिट चेक पोस्ट आइटीबीपी गर्ब्यांग में तैनात कार्मिकों के द्वारा चैक किया गया । चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बिना इनर लाइन पास के पाया गया । उक्त व्यक्ति द्वारा पूछताछ में अपना नाम विपिन निवासी द्वारिका, साउथ, दिल्ली बताया गया । उसके द्वारा 03 महीने पूर्व दरभंगा बिहार से जनकपुर नेपाल में प्रवेश किया गया था, और नेपाल में भ्रमण करते हुए दिनांक 16/03/2021 को प्रातः 0800 बजे दारचूला ( नेपाल ) से धारचूला (भारत) में प्रवेश किया, और इसके पश्चात उक्त सवारी गाड़ी से धारचूला से कालापानी के लिए जा रहा था । उपरोक्त व्यक्ति के पास से लैपटॉप, राइटिंग टेबलेट, नेपाल का मैप, आधार कार्ड और वोटर कार्ड बरामद हुआ है ।
उपरोक्त व्यक्ति से गर्ब्यांग में आईटीबीपी, SSB, IB, MI व पुलिस के प्रतिनिधियों द्वारा की गयी, पूछताछ में उसके द्वारा रिसर्च करने की सोच से नेपाल व इस क्षेत्र में आना तथा इनर लाइन पास की बाध्यता होने की जानकारी न होना बताया गया पुलिस द्वारा जांच के बाद उसे छोड़ दिया गया हे। धारचूला से आगे इधर लाइन परमिट कि आवश्यकता पड़ती है ।केवल स्थानीय लोगों को ही आने जाने कि परमिशन है । सीमा कि सुरक्षा में एक प्रश्न चिन्ह लगता है कि उक्त व्यक्ति वहां तक पहुंच गया और भनक नहीं लगी । टैक्सी चालक संघ को भी सीमा कि सुरक्षा का विषेश ख्याल रखना होगा । विरेन्द्र नबियाल संरक्षक टैक्सी यूनियन व्यास वैली यूनियन के विरेन्द्र नबियाल ने कहा हम तत्काल एक बैठक कर सभी को ध्यान रखने हेतु आदेशीत करेंगे ।
बाइट ,– स्थानिय पत्रकार राकेश तिवारी