पुण्यतिथि पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया

Share Now

डोईवाला। हर ज्ञान चंद सरस्वती विद्या मंदिर के संस्थापक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय मांगेराम अग्रवाल की 18 वीं पुण्यतिथि पर आशीर्वाद वाटिका, डोईवाला में पौधारोपण, विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पूज्य गुरु अवधेशानंद गिरी जी महाराज, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्व० मांगेराम को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।            स्व० हर ज्ञान चंद सरस्वती विद्या मंदिर, डोईवाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित सभी लोगों द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तहसील संघचालक एवं  विधानसभा अध्यक्ष के पिता स्वर्गीय मांगेराम अग्रवाल  के चित्र पर दीप जलाकर एवं पुष्पांजलि से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम के दौरान उनकी  स्मृति में पौधे भी रोपित किए गए।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने 85 जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री के साथ साथ मास्क एवं सेनिटाइजर भी वितरित किये।          इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी  विशेष सेवा देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को  अवधेशानंद गिरी जी महाराज, मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के फिजीशियन डॉ रविकांत, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ शशि कंडवाल, निर्मल आश्रम के  फिजीशियन डॉ अमित अग्रवाल, डॉ के एस भंडारी, धूम सिंह कंडारी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मानवेंद्र कंडारी, कैंसर रोग स्पेशलिस्ट डॉ सुनील सैनी को कोरोना योद्धा सम्मान से, आरपी डंगवाल, डॉ सुनील थपलियाल को साहित्यकार सम्मान,  भरत मंदिर ट्रस्ट के महंत वत्सल शर्मा, पूर्व संघचालक घनश्याम जी, विनोद अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ऋषिकेश विरेंद्र शर्मा, अनिल सिंघल को समाज सेवा के रूप में अग्रणी भूमिका निभाने पर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सभी  लोगों को प्रतीक चिह्न भेंट कर एवं सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रवि देव आनंद, डोईवाला नगर पालिका की अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, पूर्व राज्य मंत्री करण बोरा, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा, संजीव सैनी, रविंद्र राणा, ताराचंद अग्रवाल, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, धर्मो देवी, दीवान सिंह रावत, अरविंद चैधरी, प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडे, नरेंद्र सिंह, सुरेश कंडवाल, दिव्या बेलवाल, गणेश रावत, कविता शाह, अनीता तिवारी, कवि श्रीकांत, पीयूष अग्रवाल, रोशनलाल अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, विजय स्नेही, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!