पौड़ी – 88 करोड 4 लाख का बजटको प्रभारी मंत्री के आने का इंतजार

Share Now

पौड़ी -जनपद में विभिन्न विभागों को विकास कार्यों के लिए इस वित्तीय वर्ष 88 करोड़ का बजट जिला योजना के पटल पर रखा है। जबकि पौड़ी के पड़ोसी चार जिलों की जिला योजना की बैठक संपंन हो चुकी है।
पौड़ी जिले को करीब एक माह पहले प्रभारी मंत्री मिलने के बाद भी आज तक जिला योजना की बैठक नहीं हो पाई है। पौड़ी जनपद के लिए काबीना मंत्री चंदनराम दास को प्रभारी मंत्री बनाया गया है। लेकिन प्रभारी मंत्री द्वारा जिला योजना की बैठक आयोजित नहीं किये जाने के चलते अभी तक विकास योजनाओं के लिए अवमुक्त होने वाले राशि को हरीझंडी नहीं मिल पायी है। जिले के 33 विभागों ने करीब 88 करोड 4 लाख का बजट जिला योजना के पटल पर रखा है। जिन्हें अब केवल प्रभारी मंत्री के आने का इंतजार है। वहीं पौड़ी जिले के पड़ोसी जिलों की जिला योजना की बैठक जून माह के अंत तक हो चुकी थी। जिनमें रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी और चमोली की जिला योजना की बैठक संपंन हो चुकी हैं। जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगडंडे ने बताया कि प्रभारी मंत्री चंदनराम दास की अध्यक्षता में बुधवार 20 जुलाई को जिला योजना की बैठक आयोजित की गई थी, जो कि स्थगित हो चुकी है। जिले में जल्द ही जिला योजना की बैठक आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!