देहरादून। ननूरखेड़ा में बीती रात पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम तोड़कर के ले जाने का प्रयास किया गया। हालांकि अलार्म बजने की वजह से बदमाश कामयाब नहीं हो पाए। घटना रायपुर थाना क्षेत्र की है। बीती देर रात बदमाश एक एटीएम में घुस गए। उन्होंने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन अचानक अलार्म बजने लगे।
अलार्म सुनकर बदमाश घबरा गए। वह एटीएम को ऐसे ही छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस एटीएम की फुटेज की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। एसओ रायपुर अमरजीत सिंह ने बताया अभी तक ये पता नही चला कि कितने लोग शामिल थे। एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर ही कीच पता चल पाएगा। फिलहाल टीम को जांच में लगाया है।