रिपोटर : सार्थक अग्रवाल
काशीपुर
काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता के पिता की तहरीर पर उसे गिरफ्तार कर लिया है..।
मिली जानकारी के मुताबिक आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम गिन्नी खेड़ा में रहने वाले एक युवक ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया कि दोपहर में अचानक उसकी 6 वर्षीय बेटी कहीं चली गई थी जिसके बाद उसकी पत्नी और बेटे ने जब उसे ढूंढा तो वह पड़ोस में ही रहने वाले रवि के घर में बदहवास हालत में मिली.. घटना के बाद पीड़िता के पिता ने आईटीआई थाना पुलिस में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगायी थी..पीड़ित मासूम के पिता की तहरीर पर आईटीआई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया..।
: कुलदीप सिंह अधिकारी, आईटीआई थाना प्रभारी