उत्तराखंड में एनसीसी अकादमी अब पौड़ी गढ़वाल में नहीं बल्कि टिहरी गढ़वाल के देेव प्रयाग विधानसभा में ही बनेगी ,एक जनहित याचिका पर फैसला देते हर हाई कोर्ट ने देवप्रयाग के पक्ष में अपना निर्णय दिया है,
भगवान सिंह
दरअसल 2014 में तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर परिकर की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने टिहरी गढ़वाल के श्रीकोट माल्डा देवप्रयाग में एनसीसी अकादमी स्थापित करने का निर्णय लिया था। अकादमी के लिए ग्रामीणों ने 6.17 हेक्टेयर जमीन देने की हामी भरी थी सर्वे होने के बाद शिलान्यास भी कर दिया गया था और बजट आवंटन के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया , इसी बीच 2017 में बीजेपी सरकार ने पिछली सरकार के फैसले को पलट कर अकादमी को टिहरी के बजाय पौड़ी गढ़वाल में बनाने का निर्णय लिया, इसके बाद देव प्रयाग के पूर्व विधायक मंत्री प्रसाद नैथानी ने जनता के साथ आंदोलन शुरू कर दिया, सरकार के इस निर्णय के विरोध में पूर्व सैनिक एन एस बंगारी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की,
अपने निर्णय में हाई कोर्ट ने कहा है कि एनसीसी अकैडमी पौड़ी के बजाय देवप्रयाग में ही रहेगी।
– मंत्री प्रसाद नैथानी पूर्व विधायक देवप्रयाग