पांच ठग चढ़े पुलिस के हत्थे

Share Now

देहरादून। एटीएम बदलकर लोगों के खाते से पैसे उड़ाने वाले ठग गिरोह का विकासनगर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के 5 सदस्यों को हिमाचल बॉर्डर स्थित कुल्हाल के पास चेकिंग अभियान के तहत एक कार से दबोचा है। वहीं, इन आरोपियों के पास से 35 हजार रूपए भी बरामद हुए हैं।
हरबर्टपुर निवासी सावित्री देवी और उनके पत्नी सुशील दत्त ने विकासनगर कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि वह एसबीआई एटीएम से पैसा निकालने गए थे। इस दौरान वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने उनसे बातचीत की। इसी दौरान युवकों ने उनके एटीएम कार्ड बदल लिए। जब सावित्री देवी घर लौटी तो उसके खाते से 20 हजार रुपये निकलने का मैसेज मिला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को पता चला कि ऋषिकेश में भी अज्ञात आरोपियों ने इसी प्रकार की घटना को अंजाम देते हुए ग्राहकों के खाते से 25-25 हजार रुपये निकाले हैं। जिसके बाद विकासनगर पुलिस ने ऋषिकेश पुलिस के सहयोग से संदिग्धों की कार का नंबर खोज निकाला।
कार नंबर मिलने के बाद पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र से लगने वाले दूसरे राज्यों की सीमा पर गश्त बढ़ा दी। इसी बीच हिमाचल बॉर्डर स्थित कुल्हाल के पुलिस चौकी पर देहरादून की ओर से आ रही एक कार को रोका गया। जिसमें से पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। विकासनगर कोतवाली प्रभारी रविंद्र शाह ने कहा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी हरियाणा के कुरुक्षेत्र जनपद के ग्राम मोरथली के रहने वाले हैं। इन आरोपियों की पहचान बलविंदर सिंह, राजेश, राजकुमार, प्रवीण कुमार, रिंकू कुमार के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कार 118 एटीएम कार्ड, साथ ही 35 हजार भी बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!