देहरादून। कोविड कफर्यू लागू करने में पुलिस अब सख्त होती जा रही है। अब जुर्माना के साथ ही पुलिस जरूरी होने पर मुकदमें भी दर्ज कर रही है, दूसरी लहर के बाद से पुलिस अब तक 409 मुकदमें दर्ज कर चुकी है। कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए, प्रदेश के बड़े हिस्से में इस समय कोविड कफर्यू लागू है। शुरुआती चरण में तो पुलिस कोविड कफर्यू के उल्लंघन पर जुर्माना ही ठोक रही थी, लेकिन अब हालात बेकाबू होने पर मुकदमें भी दर्ज किए जा रहे हैं। गत 21 मार्च से अब तक पुलिस कुल 409 लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चुकी है। जिसमें 556 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके अलावा प्रदेशभर में अब तक 2.40 लाख लोगों का चालान किया जा चुका है, जिसमें से 3.95 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है। डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक कोविड चेन रोकने के लिए कोविड कफर्यू का पालन सख्ती से कराया जा रहा है। पुलिस कर्मियों को जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है।