देहरादून। पुलिस की ओर से प्रदेश में चलाए गए मिशन हौसला अभियान में अति उत्तम कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को पुलिस मेडल से नवाजा जाएगा। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अभियान में अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को साप्ताहिक रिवार्ड व बहुत अच्छा कार्य करने वाले कर्मी का नाम पुलिस मुख्यालय भेजा जाए। जिसे मुख्यालय स्तर से रिवार्ड दिया जाएगा।
डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रेंज, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र और सभी जिलों के प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि मास्क न पहनने पर चालान की धनराशि 500 होने के बाद लोग मास्क पहनने लगे हैं, लेकिन शारीरिक दूरी का चालान मात्र 100 रुपये होने के कारण लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसलिए शारीरिक दूरी का पालन अधिक कड़ाई से कराए जाने के लिए जुर्माना राशि बढ़ाने की आवश्यकता है। डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में जिन स्थानों की सुरक्षा के लिए पीएसी की स्थायी ड्यूटी लगाई गई है, वहां पर पीएसी के जवानों के लिए स्थायी बेड लगाने व जहां अस्थायी ड्यूटी रहती हैं वहां पर संबंधित जनपद प्रभारी को पीएसी के जवानों के लिए फोल्डिंग चारपाई रखने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अभिनव कुमार आदि मौजूद रहे।